Breaking

Saturday 29 September 2018

Top Navratri Bhajans Geet Lyrics in Hindi

Top Navratri Bhajan, Navratri Bhajan in Hindi, Navratri Songs, Navratri Special Bhajan, Top Navratri Bhajans, Navratri ke Bhajan, Navratri Bhajan Songs Lyrics, Lyrics of Mata ke Bhajan, Maiya ke Bhajan Lyrics, Navratri Bhajans Lyrics, Durga Bhajan Lyrics in hindi


1. मैया जी तेरे दवार आ गया                                        


तेरे दर का मैं बनके सवाली मैया जी तेरे दवार आ गया,
मेरी अर्ज सुनो माँ झंदेवाली मैया जी तेरे दवार आ गया,

तेरे मंदिरों की मैया शोभा नयारी,
दर पे जो आया कभी दीन भिखारी,
गया दर से कभी न कोई खाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया

तेरे पुजारियों को मिले तेरा प्यार माँ,
रहमतो के खोल दे अब तो भण्डार माँ,
तूने पल में ही झोली भर डाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया.....

चंचल ने नीरज को रस्ता ये बता दिया,
झंदेवाली मैया का पता समजा दिया,
तेरे घर आएगी खुशहाली,
मैया जी तेरे द्वार आ गया.........

2. जय जय जय शारदा भवानी

जय जय जय शारदा भवानी,
लय ताल तान, स्वर सरगम ज्ञानी,
जय जय जय शारदा भवानी.......

वीणा वाहिनी हंस सुबाहिनी,
वैभव शालिनी, बुद्धि प्रदायिनी,
माँ मैं याचक, हो तुम दानी,
जय जय जय शारदा भवानी......

ब्रह्म वादिनी सिद्धि प्रदायिनी,
चंद्र बदनी मंगल फल दायिनी,
हर पल गाउँ माँ तेरी बानी,
जय जय जय शारदा भवानी......

शब्द सुधा विज्ञान प्रदायिनी,
पद्मासिनी शुभ सुख वर दायिनी,
माँ कृपा करो,  सरस्वती महारानी,
जय जय जय शारदा भवानी,
लय ताल तान , स्वर सरगम ज्ञानी......

3. मुझे लाल रंग रंग डाला

लाली लाली सब कहें, सबके पल्ले लाल
गाँठ खोल देखे नहीं, इसी लिए कंगाल

मुझे लाल रंग रंग डाला लाल चुनरिया वाली ने
लाल चुनरिया वाली ने अम्बे मेहरों वाली ने
मुझे कर दिया रे मतवाला, लाल चुनरिया वाली ने

लाल को ऐसा लाल किया कोई और रंग ना भाता है
जित देखूँ तित लाल लाल ये कैसा अध्भुत नाता है
मुझे जग से किया निराला, लाल चुनरिया वाली ने

लहरे झंडा लाल भवन पर अध्भुत छठा निराली है
लाल फूल ही भाते माँ को भर्ती झोली खाली है
मेरी झोली को भर डाला, लाल चुनरिया वाली ने

कहता है यशराज तेरा मैं लाल हूँ शेरांवाली का
झूम झूम के नाचूं अबतो उतरे ना रंग लाली का
मुझे नाम की देदी माला, लाल चुनरिया वाली ने

4. तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली

दुर्गा दुर्गति दूर कर, सिद्ध करो सब काज
भक्त आ गया शरण में,मात भवानी आज

तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2
जयकारा जावे गली गली, जयकारा जावे गली गली
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

ऊँचे पहाड़ों बैठी मैया भोग लगावे घड़ी घड़ी -2
माँ भोग लगावे घड़ी घड़ी, माँ भोग लगावे घड़ी घड़ी
मैया ऐसा भोग लगाओ भँडारा होवे गली गली -2
भँडारा होवे गली गली, जयकारा होवे गली गली -2
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

ऊँचे पहाड़ों बैठी मैया जोत जगावे घड़ी घड़ी -2
माँ जोत जगावे घड़ी घड़ी, माँ जोत जगावे घड़ी घड़ी
मैया ऐसा जोत जगाओ उजियारा होवे गली गली -2
उजियारा होवे गली गली, उजियारा होवे गली गली -2
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

ऊँचे पहाड़ों बैठी मैया लाल चुनरिया ओढे खड़ी -2
माँ लाल चुनरिया ओढे खड़ी, माँ लाल चुनरिया ओढे खड़ी
मैया ऐसी चुनरिया ओढो, चमकारा जावे गली गली -2
चमकारा जावे गली गली, जयकारा जावे गली गली -2
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

ऊँचे पहाड़ों बैठी मैया भक्तों की है कतार खड़ी -2
माँ भक्तों की है कतार खड़ी, माँ भक्तों की है कतार खड़ी
मैया ऐसा दरश कराओ खुल जाये किस्मत बंद पड़ी -2
खुल जाये किस्मत बंद पड़ी, खुल जाये किस्मत बंद पड़ी -2
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2
जयकारा जावे गली गली, जयकारा जावे गली गली
तेरा हो रहा माँ जगराता जयकारा जावे गली गली -2

5. मैया तेरी याद आ गयी

अष्टमी के दिन इन आँखों से, उड़ गयी निंदिया रानी,
नवमी के दिन सुबह सुबह मेरे आँख से टपका पानी.
मैया तेरी याद आ गयी, मैया तेरी याद आ गयी,


लाल चुनरिया ओढ़ के बैठी माथे बिंदिया न्यारी,
इन आँखों के आयेज घूमे प्यारी च्चवि तुम्हारी,
तेरी याद मेी भावरावाली, तेरी याद मेी भावरावाली,
सारी रात ना सोया,
कैसे अओ पास तुम्हारे फुट फुट कर रोया,
मैया तेरी याद आ गयी, मैया तेरी याद आ गयी,

मंदिर मेी दो भजन सुनना,तेरे दर्शन करना,
तेरे गाओ के भक्तो के साथ काई दीनो तक रहना,
चाहे जितनी कोशिस करलू,चाहे जितनी कोशिस करलू,
तुमको भूल ना पाऔ,
सारे दुखरे से लेता हू, यह दुख से ना पाऔ,
मैया तेरी याद आ गयी, मैया तेरी याद आ गयी,

अब तो दिल मेी आश् एघी है हो दीदार तुम्हारा,
सपना पूरा हो जाए बस यह अरमान हुमारा,
जितनी जल्दी हो जाए मा,जितनी जल्दी हो जाए मा,
दर पे मुझे बुलले,
दर्शन देके श्याम को मा अपने गले लगा ले,
मैया तेरी याद आ गयी, मैया तेरी याद आ गयी,

अष्टमी के दिन इन आँखों से, उड़ गयी निंदिया रानी,
नवमी के दिन सुबह सुबह मेरे आँख से टपका पानी.
मैया तेरी याद आ गयी, मैया तेरी याद आ गयी,

6. मात अंग चोला साजे हर रंग चोला साजे

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ

मात अंग चोला साजे, हर रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो, ज्योत दिन रैना जागे

तू ओढे लाल चुनरिया, गहनो से करे श्रृंगार
शेरो पर करे सवारी, तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज बहरे दो नैना, तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुकाये क्या निर्धन क्या बलवान
तेरे ही नाम का मात जगत में डंका बाजे

ऊँचा है मंदिर तेरा, ऊँचा तेरा अस्थान
दानी क्या कोई दूजा, माँ होगा तेरे सामान
जो आए श्रद्धा लेके, वो ले जाए वरदान
हे माता तू भगतो के सुख दुःख का रखे ज्ञान
तेरे चरणो में आके भाग्य कैसे ना जागे

7. मईया जी का सजा दरबार

मईया जी का सजा दरबार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का ऊँचा दरबार,
चलो रे सब माँ के भवनवां

माँग सिंदूर बिराजत मईया के,
रक्त पुष्प गल हार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का सजा दरबार...

चंड मुंड मधु कैटभ मारे,
किया शुम्भ निशुम्भ संहार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का सजा दरबार.....

सुर नर मुनि सेवत मईया को,
दे आशीष भुजा चार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का सजा दरबार....

मईया जी को ध्यावत हरि ब्रम्हा शिव,
मईया जी की बोलें जयकार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का सजा दरबार......

मईया जी को जो नर भाव से ध्यावे,
मईया जी करें उद्धार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का सजा दरबार,
चलो रे सब माँ के भवनवां,
मईया जी का ऊँचा दरबार,
चलो रे सब माँ के भवनवां

8. मैया जी मेरा जी करदा

मैया जी मेरा जी करदा
मैया जी मेरा जी करदा
अाह मैया जी मेरा जी करदा
मैया जी मेरा जी करदा
मैया जी मेरा जी करदा
अाह मैया जी मेरा जी करदा
तेरे दर दी खाक हो जांवा
चरणीं लग के पास हो जांवा
मैया जी मेरा जी करदा
मैया जी मेरा जी करदा
अाह मैया जी मेरा जी करदा

मै लखा ही जन्म गवांये मैया जी तेरे दर्शन नु,
मै मुड मुड जग विच आवां दाती जी तेरे प्रसन्न नु,
मेरे नैनां दी प्यास बुझा दे ,
भवानी मैनु खैर दीद दी पा दे,
मैया जी मेरा जी करदा.........

तेरी फुलवारी विच मैया जी फुल बण महका मै,
तेरे गुण गांवा हर वेले पंछी बन चहका मै,
बन बदल द्वारे बस जांवा ,
मै मल मल धोवा तेरीया रांवा,
मैया जी मेरा जी करदा......

तेरी मेहर होवे जे महारानी किरन बण जांवा मै ,
तेरे चरण छूण कल्याणी मन्दिर तेरे आंवा मै,
मेरी ऐहो बेनती दाती ,
मै बण जोत जगा तेरी दिन राती,
मैया जी मेरा जी करदा....

मैनु भवसागर तो कर पार बेडी मेरी,
तू कर मेरा उधार शरण आया मैं तेरी,
रवे जोश तेरे दर दा भिखारी ,
दाती जी तेरे चरण कमल दा पुजारी,
मैया जी मेरा जी करदा....

9. मिल गया मिल गया शेरा वाली दा सहारा मिल गया

मिल गया मिल गया शेरा वाली दा सहारा मिल गया,
तुझे मिला मुझे मिला सब को मिला महारानी दा द्वारा मिल गया,

जग में कोई बड़ा नहीं है माँ की ममता के आगे,
ऋषि मुनि सब शीश झुकाते माँ की शक्ति के आगे,
खिल गया खिल गया,
माँ का प्यार मिला तो दिल खिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया....

माँ मेरी माँ वैष्णो माता सबकी झोली तुम भरना,
सबके मन में तू वसे माँ फिर काहे का डरना,
माँगा एक तो लाख मिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया,

दिन रात करू माँ बाप की सेवा ऐसा मुझको वर देना,
सुमंगल मांगे यही दुआ सबके दुखड़े हर लेना,
मिल गया मिल गया दुबे हुए को किनारा मिल गया,
शेरा वाली दा सहारा मिल गया....

10. जे ना होई सुनवाई दर तेरे गरीब दस्स कित्थे जाणगे

जे ना होई सुनवाई दर तेरे, गरीब दस्स कित्थे जाणगे।
दूर किते ना जे दुखां दे हनेरे, गरीब दस्स कित्थे जाणगे॥

जिन्ना पल्ले पैसा तैनू चुन्नियां चढ़ाउंदे ने,
हार लै के हंजुआं दे, मेरे जेहे वी आउंदे ने।
जे तू ओहना वल्लों अख्खिया माँ फेरे,
गरीब दस्स कित्थे जाणगे॥

साडा की कसूर तुहीयो लिखिआं लकीरां ने,
किसी नू पोशाकां देवे किसे तन लीरां ने।
जिन्ना वेखे ना माँ सुखां दे सवेरे,
गरीब दस्स कित्थे जाणगे॥

कईयां नू महल दित्ते, किसे सर छत्त ना,
तेरीआं माँ तू ही जाने, साडे कोल मत्त ना।
सारे खेड ने रचाए माँ एह तेरे,
गरीब दस्स कित्थे जाणगे॥

किते पकवान किते रोटी दे वी लाले ने,
किते रातां कालीआं ने किते माँ उजाले ने।
‘दास’ वरगे वी बच्चे ने बथेरे,
गरीब दस्स कित्थे जाणगे॥

Durga Bhajan Lyrics In Hindi, Navratri Songs Lyrics Hindi, Navratri Geet Lyrics, Mata Ke Bhajan Lyrics In Hindi Pdf, Hindi Navratri Songs List, 

Top Navratri Bhajan, Navratri Bhajan in Hindi, Navratri Songs, Navratri Special Bhajan, Top Navratri Bhajans, Navratri ke Bhajan, Navratri Bhajan Songs Lyrics, Lyrics of Mata ke Bhajan, Maiya ke Bhajan Lyrics, Navratri Bhajans Lyrics, Durga Bhajan Lyrics in hindi


1 comment:

  1. Jai Mata Di बहुत ही अच्छा भजन हैं। https://www.sarkariok.com/navratri-bhakti-song-lyrics/ धन्यवाद आपका

    ReplyDelete

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages